वाराणसी : नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पांडेय को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने किया सम्‍मानित

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- प्रवीण चौबे

वाराणसी। बीआरसी केशरीपुर में काशी विद्यापीठ की नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पांडेय का शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ किरन पाण्‍डेय ने कहा कि हमें इस विकास क्षेत्र को आगे ले जाना है। मेरे द्वारा हर सम्‍भव सहयोग किया जायेगा, शिक्षकों से भी सहयोग की अपेक्षा है।

सनत कुमार सिंह जिलावरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष एवं अध्‍यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने खंड शिक्षा अधिकारी को डायरी, कलम व बूके देकर उनका सम्मान किया। सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ शिक्षा के क्षेत्र में सतत प्रयत्‍नशील हैं।

इस अवसर पर संघ के पदाधिकारीगण सान्‍तेश्‍वर मिश्र, सूर्य प्रसाद शर्मा, दरोगा सिंह, कौशल सिंह, गुलाब चन्‍द्र, राजेश सिंह, मनोज कुमार, डॉ सिद्धनाथ पाण्‍डेय, ललित कुमार, पारितोष सिंह, लक्ष्‍मी शंकर, शैलेन्‍द्र सहाय, संजय राय, संतोष शर्मा, माता प्रसाद मिश्र, अपर्णा श्रीवास्‍तव के अलावा अन्य प्रधानाध्‍यापकों ने डॉ किरन पांण्‍डेय का माल्‍यार्पण कर सम्‍मान किया।

Share this story