वाराणसी : बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय खेल प्रतियोगिता शुरु, 800 खिलाड़ियों ने लिया भाग

वाराणसी : बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय खेल प्रतियोगिता शुरु, 800 खिलाड़ियों ने लिया भाग

वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुक्रवार की यूपी कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद विभिन्न स्पर्धाएं शुरू हो गईं।

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर विजयी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के लगभग 800 खिलाड़ी बच्चे भाग ले रहे हैं। शुक्रवार की सुबह दौड़, कुश्ती और लंबी कूद की स्पर्धाएं जारी हैं। बनारस के बच्चों ने मार्चपास्ट की भी प्रस्तुति की।

मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सलामी ली। प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल। इसके अलावा लोकनृत्य, अंत्याक्षरी, एकांकी, रंगोली, समूह गान आदि की भी प्रतियोगिताएं भी होंगी। समारोह के समापन दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story