वाराणसी : जिलाधिकारी ने दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण 

 वाराणसी : जिलाधिकारी ने दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण 

वाराणसी। रोहनिया स्थित दरेखू ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ पर मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। नया प्लांट आज से ही कार्य कर रहा है। 

ऑक्सीजन प्लांट पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया की लगभग 450 सिलेंडर प्रतिदिन इस प्लांट से भरा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया की इस प्लांट के शुरू हो जाने से ऑक्सीजन आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की इस प्लांट को 24 घंटे चलाकर अधिक से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई कराया जायेगा।

बता दें, रोहनिया स्थित दरेखू ऑक्सीजन प्लांट पिछले तीन साल से बंद पड़ा था। बिजली बिल को लेकर बंद पड़े इस चार मिट्रिक टन की क्षमता वाले प्लांट को जिला प्रशासन ने आज से शुरू कर दिया है, जिससे कोविड सहित अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को काफी मदद मिलेगी।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story