वाराणसी : IPS में चयन होने पर सौरभ यादव का किया गया नागरिक अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी के सुंदरपुर निवासी सौरभ यादव का चयन आईपीएस में हुआ है। इसी क्रम में बुधवार को अंजनीपुरम विकास समिति ने सौरभ यादव का नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद व समाजसेवी राजेश पाठक ने सौरभ यादव को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 

इस अवसर पर कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 
 

sahurabh yadav

अध्यक्ष राजेश पाठक  ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सौरभ एक ईमानदार अधिकारी के रूप में तन्मयता से देश की सेवा करेंगे। जिससे कि कॉलोनी वासियों का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रहे। उन्होंने सौरभ के परिवार जनों की भी सराहना की। साथ ही यादव परिवार के सुखद भविष्य की कामना की।


इस मौके पर प्रदीप मिश्रा, हरि शंकर सिंह, अरविंद तिवारी, मनोज भारती, राज बिहारी उपाध्याय, राम नाथ सिंह, हेमप्रभा दुबे,संजय श्रीवास्तव, निशीतोष श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, सी. एल.विश्वकर्मा, मनोज राय,भानु प्रकाश चतुर्वेदी, मनोज घोष, बी.एन.तिवारी, उमा शंकर चौबे, एन डी मिश्रा, अखिलेश गौतम ने भी सौरभ को माल्यार्पण कर सम्मानित किया
 

सभा का समापन प्रदीप मिश्रा ने करते हुए उपस्थित सभी कॉलोनीवासियों को धन्यवाद दिया।

Share this story