वाराणसी : अक्षर पाठशाला ने सर्वोदय बस्ती में शुरू की अपनी पांचवीं ब्रांच, बच्चों को दे रहा निशुल्क शिक्षा

ब्रांच

वाराणसी। ऋषिकल्प सोसायटी "अक्षर पाठशाला" ने अपनी पांचवीं शाखा पिपलानी कटरा स्थित, सर्वोदय बस्ती में क्षेत्र वासियों के सहयोग से शुरू की। संस्था के सचिव गोविंद सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर 2017 बाल दिवस में महज 15 बच्चों से धर्मशाला के एक पुस्तकालय में निःशुल्क पढ़ाना प्रारम्भ किया, वर्तमान में हमारी 5 शाखा हो गई हैं जिसमें 250 से अधिक बच्चे हमसे जुड़ कर शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमनें अपनी चौथी स्थापना दिवस मनाई और साथ ही साथ उसी दिन अपनी नई शाखा कोनिया मे भी प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि हम सभी छात्र छात्राओं का समूह अपने पढ़ाई और कार्य से समय निकाल कर प्रतिदिन 3 घण्टें इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देतें हैं। 

ब्रांच

यह शाखा उज्ज्वल किलकारी "रामकटोरा" के नाम से जानी जायेगी। अब वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में हमारी पांच शाखाएं (दुधविनायक, गाय घाट, सेनपुरा, कोनिया, रामकटोरा) संचालित हो रही।

इस अवसर पर संस्था के मंत्री सन्दीप सैनी, कार्यक्रम संयोजक शिखर सेठ, संचालक मृदुल सिंह, अश्विनी प्रिया, अंजली एवं सदस्य बाल कृष्ण, मनीषा, सारिका, सुप्रिया, सृष्टि, ललित विश्वकर्मा, शिव व अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story