वाराणसी : दुकान पर पाकिस्तानी झंडा लगाकर नारेबाजी करने के मामले में आरोपी को मिली जमानत

वाराणसी : दुकान पर पाकिस्तानी झंडा लगाकर नारेबाजी करने के मामले में आरोपी को मिलीं जमानत

वाराणसी। अपर जिला जज (द्वितीय) रोहित रघुवंशी की अदालत ने दुकान पर पाकिस्तानी झंडा लगाने और नारेबाजी करने के मामले में आरोपी ताज मोहम्मद की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कृष्ण कुमार व नवीन पांडेय ने पैरवी की।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, रोहनिया पुलिस ने 29 अक्तूबर को थाना रोहनिया में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोप लगाया की भवानीपुर निवासी ताज मोहम्मद ने अपने दुकान पर पाकिस्तानी झंडा लगाकर नारेबाजी किया, जिससे क्षेत्र के अन्य वर्ग में आक्रोश उत्पन होने की आशंका थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की ओर से कोर्ट में ज़मानत अर्जी दाखिल किया गया। अदालत ने दोनो पक्ष के सुनने व पत्रावली के अवलोकन के बाद आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर कर लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story