वाराणसी : चोलापुर के गोला गांव में निकला 10 फुट का अजगर, मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- विशाल चौबे

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला गांव में रविवार दोपहर एक दस फुट लंबे अजगर के निकलने से हड़कम्प मच गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। घण्टो तक वन विभाग कर्मचारी के न आने के कारण ग्रामीणों ने स्वयं ही अजगर को पकड़ा। 

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर गोला स्थित पिंटू सिंह के पम्पिंग सेट के समीप खेत मे एक दस फुट लम्बा अजगर दिखाई पड़ा। जिसे देखते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग को दी, लेकिन कई घण्टे तक वनविभाग द्वारा किसी के न आने पर गांव के दिनेश पटेल नामक लड़के ने सावधानी पूर्वक अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर दिया। 

वहीं कुछ देर बाद वनविभाग के एक सिपाही के पहुंचने पर अजगर को ग्रामीणों ने कर्मचारी को सुपुर्द कर दिया, लेकिन वन विभाग की इस लापरवाही को देख ग्रामीण काफी नाराज दिखे।

Share this story