जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार, 7.5 किलो मांझा बरामद   

VARANASI POLICE

वाराणसी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित किये गए चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देशन में वाराणसी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में वाराणसी के चौक थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब चोरी-छुपे घूम-घूम कर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से साढ़े 7 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। 

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगातार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पुलिस ने 14 जनवरी को चौक थाने के बगल से दालमंडी में जाने वाले रास्ते के पास से दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

इन दोनों युवकों क्रमशः अर्शे आजम पुत्र रहमत अली उम्र 23 वर्ष निवासी 43/98 छत्तातले, दालमण्डी थाना चौक एवं  मोहम्मद सालिक पुत्र मोहम्मद नियाजुद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी  43/98 छत्तातले थाना चौके के पास झोले में 7.5 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। दोनों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 4/2022 की धारा 88, 269, 270, 29, 336 व  5/5 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 986  के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story