ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर होगा सैनिटाइज़ेशन 

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर होगा सैनिटाइज़ेशन

वाराणसी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड-19 के नियंत्रण एवं सैनिटाइज़ेशन हेतु आयुक्त सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।  इस बैठक में समस्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पं0), विकास खण्ड स्तर के कन्ट्रोल रुम संचालन के लिए नामित नोडल सहायक विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जिला कन्सलटेन्ट उपस्थित रहे।
 
बैठक में कन्ट्रोल रुम हेतु संचालन हेतु ग्राम पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रुम द्वारा किये जाने वाले गतिविधियां का विवरण बैठक में प्रतिभाग करने वाले खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकरियों को उपलब्ध कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अनुपालन सुनिचित करते हुए रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रुम में सूचना प्रतिदिन नामित विकास खण्ड के नामित नोडल अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। 

विकास खण्डों में सैनिटाइज़ेशन का कार्य रोस्टर के अनुसार कराया गया। विकास खण्डों में 109 ग्राम पंचायतों में सैनिटाइज़ेशन (फागिंग, हाइपोक्लोराईट का छिड़काव), नाली की सफाई, हैण्ड पम्पों के आस-पास सफाई कार्य कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story