काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवरात्र की सप्तमी को स्थापित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा, वर्षों से मधुबन में सज रहा पंडाल

nvaratra

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पिछले कई वर्षों से होते आ रहे हैं दुर्गा पूजा समिति द्वारा मधुबन में सप्तमी के दिन मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा प्रारंभ कर दी गई है। इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए पंडाल का स्वरूप छोटा कर दिया गया है। इस साल 5 फीट की ही माता दुर्गा की मूर्ति को स्थापित कर पूजा की जा रही है। 

बीएचयू में बंगी समाज द्वारा मूर्ति स्थापित कर हर वक्त विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है इस बार भी इस समाज द्वारा पूजन कराया जा रहा है। दुर्गा पूजा आयोजक संजीव कुमार बोस ने बताया कि इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का पंडाल छोटा है और किसी भी प्रकार का स्टॉल नहीं लगाया गया है। साथ हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। 

nvaratra

पूजा पंडाल में आने वाले लोगों को सेनेटाइजेशन और मास्क के लिए निर्देशित किया जा रहा है। और लोगों से इस का कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story