एसओएस हरमन माइनर स्कूल का शत प्रतिशत रहा इंटर का रिजल्ट, वर्धमान सिंह यादव 97.8 प्रतिशत के साथ फर्स्ट
Jul 30, 2021, 21:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
संवाददाता- प्रवीण चौबे
वाराणसी। एसओएस हरमन माइनर स्कूल का सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में वर्धमान सिंह यादव 97.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, रूपल व खुशी त्रिपाठी 95.8% अंक के साथ द्वितीय व विक्रांत यादव 95.8% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर कामाक्षी पाण्डेय 94.6% अंक के साथ प्रथम, आर्यन सानिध्य बरनवाल 93.8% अंक के साथ दूसरे स्थान पर व श्रेष्ठ यादव 93.4% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सभी मेधावीयों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद गौड़ ने बधाई दी है।

