डॉ. अश्विनी कुमार जैन के जन्मदिवस पर सामाजिक संस्था संकल्प ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- ध्यानचंद शर्मा

वाराणसी। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक संस्था संकल्प के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय  डॉ. अश्विनी कुमार जैन के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मलदहिया स्थित उनके क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लीनिक पर 100 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर का शुभारंभ संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन डॉ. हर्षित जैन डॉ. आंचल जैन एवं पुत्री ईशिता जैन द्वारा स्वर्गीय डॉ. अश्विनी जैन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर हुआ। साथ ही क्लीनिक में कार्यरत अन्य सहयोगी डॉ. आनंद, डॉ. अनिल एवं अन्य सहयोगी पैथोलाजिस्ट ने पुष्पांजलि अर्पित की।

शिविर में आने वाले मरीजों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ. जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वे काफी भावुक भी हो गए। जैतपुरा निवासी रिहाना बीवी (66 वर्ष) ने कहा कि डॉ. अश्विनी जैन उनके लिए खुदा के नबी से कम नहीं थे। उन्होंने मुझे इस लायक कर दिया कि बिस्तर से उठ कर आज मैं फिर से चल रही हूं। यह बताते हुए वे बेहद भावुक और उनकी आंखें नम हो गई। आजमगढ़ निवासी सुनील (32 वर्ष) ने बताया कि डॉक्टर जैन से स्वास्थ संबंधी परामर्श लेने के दौरान ऐसा महसूस होता था कि हमारी आधी पीड़ा डॉक्टर साहब के बात से ही समाप्त हो गई है और ऐसा महसूस करने वाला मैं अकेला नहीं हूं।

ये भी पढ़ें-  बनारस के होनहारों ने बनाया मेक इन इण्डिया 'डोरेमॉन गुलाल बम', चीन को देगा झटका 

संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि डॉ. अश्वनी कुमार जैन सदैव ही निसहायों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। उन्ही के बनाये पद चिन्हों पर आज उनके सुपुत्र डॉ. हर्षित जैन एवं पुत्रवधू डॉ. आंचल जैन चलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज डॉ. अश्वनी कुमार जैन के जन्मदिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। 

शिविर में कंसल्टेन्सी व शुगर जांच निःशुल्क, ईसीजी व रक्त परीक्षण पर छूट प्रदान की गयी थी। शिविर में संकल्प के आलोक कुमार जैन, रमेशचंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल (एलआईसी), राजकपूर एवं काशी अग्रवाल समाज के संजय अग्रवाल ‘‘गिरीराज’’, अमर अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story