परिवहन विभाग की स्क्रैप पॉलिसी : 2 लाख से अधिक वाहनों को भेजी नोटिस, फिटनेस टेस्ट में हुए फेल तो होंगे कबाड़ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परिवहन विभाग ने स्क्रैप पॉलिसी की दिशा में अपना अगला कदम बढ़ा दिया है। इस बाबत वाराणसी के संभागीय परिवहन कार्यालय पर उन वाहनों की लिस्ट बन रही है जो कबाड़ हो चुके हैं। इसमें अभी तक 2.40 लाख वाहन चिह्नित किये गए हैं, जिसमें 1.30 लाख वाहन कामर्शियल हैं। इन सभी को परिवहन विभाग ने फिटनेस टेस्ट करवाने का नोटिस भेजा है।  यदि ये फिटनेस नहीं पास कर पाए तो इन्हे कबाड़ माना जाएगा और इन्हे स्क्रैप में भेज दिया जाएगा।    

संभागीय परिवहन अधिकारी के अनुसार हमने सभी ऐसे वाहनों को चिह्नित किया है जो काफी पुराने हैं। इन्हे हमने फिटनेस करवाने की नोटिस भेजी है। नई पॉलिसी में यदि गाड़ी मालिक फिटनेस से संतुष्ट नहीं तो वह दोबारा गाड़ी की जांच करवा सकता है।  इसके लिए 15 दिन के अंदर अधिकृत अधिकारी वाहन की आंशिक या पूर्ण जांच का आदेश दे सकता है। अगर वाहन फिटनेस जांच में मानक के अनुरुप पाया जाता है तो ऐसे वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी हो सकता है।

नए नियम के अनुसार कमर्शियल वाहनों को 8 साल तक हर दो साल में फिटनेस जांच करानी होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एक वर्ष पूर्व स्क्रैप पॉलिसी बनाई है। इसके तहत स्क्रैपिंग सेंटर स्थापति किए जाएंगे। सड़कों से जल्द से जल्द कंडम गाड़ियां हटाने के लिए पॉलिसी बनी है।

Share this story