कैंट स्टेशन पर सेल्स टैक्स की छापेमारी, बिना कागजात के मिले पार्सल जब्त

कैंट स्टेशन पर सेल्स टैक्स की छापेमारी, बिना कागजात के मिले पार्सल जब्त

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सेल टैक्स की टीम के छापे में बिना कागजात के 50 से अधिक बंडल सामान मिले। वाणिज्य कर अधिकारियों के निर्देश के बाद जब्त पार्सल के बंडलों को वाहनों से चेतगंज कार्यालय भेज दिया गया। टीम जांच में जुट गई है।

मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर प्रदीप कुमार के निर्देश पर दस सदस्यीय टीम हावड़ा-अमृतसर ट्रेन संख्या 00463 के पार्सल बोगी जांच की और पार्सल विभाग के बाहर और प्लेटफार्म नंबर एक पर रखे लीज होल्डरों के 50 से अघिक मिले बिना कागजात के पार्सलों को जब्त कर लिया।

इसके बाद ट्रेन में लदे पार्सलों की भी जांच हुई। एडिशनल कमिश्नर प्रदीप कुमार ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पार्सल बोगी से बिना कागजात के मिले बंडलों को चेतगंज कार्यालय लाया गया है। बंडलों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही कर चोरी का सही आंकलन होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story