BHU के आचार्य डॅा दया शंकर पाण्डेय के रिसर्च ग्रुप को मिला पोस्ट डाक्टरल फ़ेलोशिप
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ आचार्य डॅा दया शंकर पाण्डेय के रिसर्च ग्रुप के एक और सदस्य को जापान सरकार की संस्था “जापान सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस” ने पोस्ट डाक्टरल फ़ेलोशिप प्रदान की है।
बता दें कि अभी तक इनके रिसर्च ग्रुप को कुल 12 बार यह फ़ेलोशिप मिल चुकी है, जिसमे से तीन बार प्रोफेसर पाण्डेय को यह सम्मान मिल चुका है। भारत वर्ष के किसी भी संस्थान को यह फ़ेलोशिप इतनी बार अभी तक एक शोध समूह को नहीं मिला है। इस तरह किसी एक रिसर्च ग्रुप के लिए 12 जेएसपीएस फ़ेलोशिप प्राप्त करना अपने आप में एक अनोखा कीर्तिमान है।
यह फ़ेलोशिप विश्व की एक बहुप्रतिष्ठित व प्रतिस्पर्धी फ़ेलोशिप है, जो विश्वस्तरीय चयन के आधार पर योग्य शोधार्थियों को प्रदान की जाती है। प्रो पाण्डेय ने इस फ़ेलोशिप के द्वारा रसायन शास्त्र विभाग का ही नहीं बल्कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का भी मान बढ़ाया है।

