गणतंत्र दिवस : अन्नपूर्णा ऋषिकुल आश्रम में महंत शंकरपुरी ने फहराया तिरंगा, पूर्व महंत रामेश्वरपुरी को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर थाना स्थित अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वरा संचालित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में बुधवार को धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम मन्दिर महंत और ऋषिकुल परिवार ने दिवंगत महंत रामेश्वरपुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर महंत शंकरपुरी ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी।

महंत शंकरपुर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी लोगों के बीच विविधता, बंधुत्व और समानता में एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का दिन है। मैं उन महान क्रन्तिकारियो को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि हम लोकत्रांतिक राष्ट्र में रह सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में वैदिक शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों ने लघु नाटक और देशभक्ति की कई कविता सुनाकर सभी के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना को उजागर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष मिश्रा प्रधानाचार्य, एक्सक्यूटिव ट्रस्टी जनार्दन शर्मा, काशी मिश्रा (प्रबंधक), जीवनन्दन झा, धीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

1

2

3

4

Share this story