बनारस के राहुल चौरसिया बने मिस्टर नार्थ इंडिया के विजेता

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बुंदेलखण्ड झांसी में 30 नवम्बर को आयोजित मिस्टर नार्थ इण्डिया के प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि बालीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान थी। इस प्रतियोगिता के विजेता बनारस राहुल चौरसिया ने सभी 122 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी चरणों में राहुल ने सबसे आगे रहते हुए जीत दर्ज कर काशी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बुलन्द किया।

rahul

बता दें कि राहुल एक सफल व्यवसायी हैं जो कि स्टूडियो-11, नेवादा, वाराणसी के मैनेजिंग डायरेक्टर व होटल शिवाय ग्रैण्ड और विजमेड हेल्थ केयर के डायरेक्टर हैं। इन्होंने नोयडा के प्रतिष्ठित स्काइलाइन इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

rahul

राहुल के मिस्टर नार्थ इण्डिया के खिताब जीतने की सूचना मिलते ही, उन्हें बधाई देने के लिए खोजवां स्थित उनके आवास पर मित्र रिश्तेदार पड़ोसी और शुभ चिन्तकों की लगातार ताता लगा हुआ है।

Share this story