पुष्पा खन्ना मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने नगर निगम के 60 सफाईकर्मियों को राशन देकर किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोरोना काल में अपनी जान-माल की परवाह किये बिना दिन-रात नगर की स्वच्छता में लगे रहने वाले नगर निगम के सफाईकर्मियों को बुधवार को पुष्पा खन्ना मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दस किलो चावल के साथ मास्क एवं सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पुष्पा खन्ना मेमोरियल निरोग ग्राम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी डॉ नीरज खन्ना ने कहा कि सफाईकर्मियों को हमें स्वच्छता सेवक व स्वच्छता सिपाही कहना चाहिये क्योंकि कोविड महामारी में सफाईकर्मियों का भी योगदान डॉक्टरों के बराबर रहा है। लोग डॉक्टर के पास बीमार होने के बाद आते हैं, पर हमारे सफाईकर्मी पूरे शहर को स्वच्छ व साफ रखकर हमें बीमार होने से बचाते हैं। इसके लिए सफाईकर्मियों को आज 10 किलो चावल, मास्क सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया है। 

स्वास्थ्य निरीक्षक सिगरा निपेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पा खन्ना मेमोरियल निरोग ग्राम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 60 सफाईकर्मचारियों को राशन देकर सम्मानित किया गया है। इसके लिए मैं संस्था का आभारी हूं और उनका धन्यवाद करता हूं। 

उत्तर प्रदेश सफाईकर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजू कठारिया ने कहा कि आज राशन मिलने वालों में कुछ एसी सफाईकर्मचारी भी रहीं, जिनके पति का कोरोना के चलते स्वर्गवास हो गया। इसकी जानकारी मैनें डॉ नीरज को दी, जिसके बाद उन्होंने अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर सफाईकर्मचारियों को सहयोग देते हुए उन्हें राशन दिया।

Share this story