वाराणसी में OLA-UBER ड्राइवरों ने शुरू की तीन दिवसीय हड़ताल, शहर में ऑफिस खोलने की उठाई मांग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में OLA-UBER कैब ड्राइवरों ने सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान लोगों को शहर से एयरपोर्ट जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैब ड्राइवरों के अनुसार शहर में दोनों ही ऑनलाइन कैब बुकिंग करने वाले कंपनियों का कोई ऑफिस नहीं है, जिससे हमारी परेशानियों पर कोई सुनवाई नहीं होती है। हमारी समस्याएं भी नहीं सुनी जाती हैं। ऐसे में आज हम सभी ने एकदिवसीय हड़ताल की है। 

इस सम्बनध में कैब ड्राइवर ओमप्रकाश राय ने बताया कि ओला-ऊबर के कम फेयर से हम लोग परेशान हैं। कंपनी का कोई भी अधिकारी हम लोगों के संपर्क में नहीं है। इसकी वजह है कि‍ पहले यहां खुला सिटी ऑफिस भी बंद कर दिया गया है। हमसे किसी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया बस एप के माध्यम से हमारा संपर्क होता है। हमारी मांग है कि यहाँ दोनों ऑनलाइन कैब कंपनियों का ऑफिस खोला जाए।  

इसके अलावा ओमप्रकाश ने बताया कि डीज़ल का दाम बढ़ गया है, इसलिए सभी राइड का आपरेटर बिल बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी निवेदन किया कि एयरपोर्ट पर जो हब शुल्क 70 रुपये है उसे कम किया जाए। साथ ही एयरपोर्ट से सिटी का मिनिमम कि‍राया 600 रुपये किया जाए। साथ ही आउट स्‍टेशन आना और जाना दोनों 12 रुपये प्रति‍ कि‍लोमीटर कि‍या जाए। एयरपोर्ट से मुगलसराय का कि‍राया 1000 रुपये कि‍या जाए। वाराणसी से मुगलसराय का कि‍राया 500 रुपये कि‍या जाए। यही नहीं सभी ड्राइवरों का कंपनी इंश्‍योरेंस कराए। इसके अलावा अन्य कई मांगों के साथ ओला उबर के ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया। 

हड़ताली ड्राइवरों ने बताया कि‍ ओला कंपनी हम सभी पार्टनरों को पि‍छले 1 साल से परेशान कर रही है। उन्‍होंने बताया कि‍ हमारे संपर्क में 200 गाड़ी मालि‍क हैं और ये संख्‍या बढ़ती जा रही है। बताया गया कि‍ वाराणसी में ओला और उबर की तकरीबन 700 गाड़ि‍यां चल रही हैं, जि‍ससे हर कंपनी को प्रति‍दि‍न तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की आमदनी वाराणसी से होती है। 

इस मौके पर कैब संचालक राजेश मिश्रा, अजीत वर्मा, रवि गुप्ता, लक्ष्मीकांत, राजबिहारी, विपिन सिंह, अशोक कुमार, श्याम, महेंद्र यादव, अनिल पाल, दिनेश, कमलेश सेठ, मोहम्मद अबरार, रविंद्र गुप्ता, सुशिल तिवारी, अमित तिवारी, राजू, राजेश कुमार, अरुण, अनिल शुक्ला, श्रीकांत, सोनू, नीरज, दिलबहार, इमरान, राहुल, अनिल गुप्ता, विमलेश, मुकेश, सत्तरुद्ध प्रकाश, महताब, सुमित सिंह, अनिल सिंह, सौरभ तिवारी और सुरेश यादव मौजूद रहे।

Share this story