अस्थमा मरीजों पर कोरोना के नए स्ट्रेन का हो सकता हैं डबल अटैक, इसलिए सावधानी हैं जरुरी : डॉ एसके पाठक 

Dr SK Pathak

वाराणसी। ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल (अस्सी वाराणसी) द्वारा विश्व अस्थमा दिवस - 4 मई के उपलक्ष में पेशेंट एजुकेशन प्रोग्राम, ऑनलाइन वर्कशॉप के साथ-साथ ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श का आयोजन फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया I इस कार्यक्रम में ऑनलाइन फेसबुक लाइव के मध्यम से अस्थमा सम्बंधित बचाव/ सुझाव/ व नि:शुल्क परामर्श एवं जन जागरूकता अभियान दोपहर 12 बजे से चलाया गया I 

इस कार्यक्रम की शुरुआत ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ टी.बी, चेस्ट, एलर्जी एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एस. के पाठक ने ऑनलाइन के मध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, पहले से किसी बीमारी से परेशान लोगों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक हो रहा हैं I इस समय श्वांस के मरीज अपना विशेष ख़याल रखे I

डॉ पाठक ने बताया कि अगर आपको कोविड-19 है तो आपको बुखार, डायरिया, सुगंध और स्वाद की कमी, मांसपेशियों मे दर्द, ठंड लगना और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं, वहीं, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण कोरोना और अस्थमा दोनों बीमारियों में आम होती हैं I कोविड होने पर सांस फूलने में व अस्थमा के सांस फूलने में होता है बड़ा अंतर - अस्थमा में सांस फूलने पर सिटी जैसी आवाज आती हैं, परन्तु कोरोना होने पर सांस फूलने में ऐसी कोई आवाज नही आती I

डॉ पाठक ने यह भी बताया कि अस्थमा अटैक में Nebulizer/ Inhaler देने पर 10 मिनट के अंदर काफी आराम मिल जाता हैं, परन्तु कोरोना में ऐसा नही होता हैं I अस्थमा में मरीज को एलर्जी की हिस्ट्री रहती हैं, परन्तु कोरोना में ट्रेवल की हिस्ट्री के साथ-साथ कांटेक्ट हिस्ट्री भी रहती हैं I अस्थमा के मरीजों को कोरोना होने की सम्भावना ज्यादा हो सकती हैं,  इसलिए लॉकडाउन तक उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित दवा को नियमित रूप से लेना चाहिए I

डॉ पाठक ने ऑनलाइन होते हुए मरीजो द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए व अंत में बताया ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I

मोबाइल नंबर - 8935001679, 9696104227 पर कॉल कर के आप भीअपना अपॉइंटमेंट बुक कर के डॉक्टर एस के पाठक चेस्ट सोशलिस्ट से परमर्श ले सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story