वाराणसी में गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये किसानों को दिये गये जरूरी उपकरण
रिपोर्ट-प्रवीण चौबे
वाराणसी। चिरईगांव में नमामि गंगे योजनान्तर्गत गंगा किनारे के गाँवों मे जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से किसानों को उपयोगी उपकरण व निवेश उपलब्ध कराये जा रहे है। इसी क्रम में उप कृषि निदेशक एके सिंह के निर्देश पर चिरईगांव विकास खण्ड के शंकरपुर, बरियासनपुर, तातेपुर, बभनपुरा आदि गाँवो में बनाये गये जैविक खेती क्लस्टर में शामिल किसानों को जैविक खेती से सम्बंधित उपयोगी उपकरण उपलब्ध कराये गये।
शनिवार को उपरोक्त गाँवो में शिविर लगाकर नमामि गंगे योजना के तहत सिम्फेड गंगटोक व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में क्लस्टर में शामिल किसानों को ड्रम, बाल्टी, जग, छन्ना, हैन्ड स्प्रे मशीन, एक लीटर वायो फर्टिलाइजर उपलब्ध कराया गया।

कृषि विभाग के एलआरपी संतोष कुमार ने बताया कि किसानों को उपलब्ध कराये गये सभी जरूरी सामानों की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातें में भेजी जायेगी।

नमामि गंगे योजना के सहयोगी ॠषिकेश यादव ने बताया कि गंगा किनारे स्थित रामचन्दीपुर, गोबरहा, मोकलपुर, मुस्तफाबाद, चाँदपुर आदि गांवो के जैविक क्लस्टर में शामिल किसानों को भी उपरोक्त सामानों का वितरण बहुत जल्द ही किया जाएगा। ताकि जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा सके और अधिक से अधिक कृषकों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
जैविक खेती के जरुरी उपकरण वितरण के दौरान टीएसी कमलेश प्रजापति, संस्था सिम्फेड के डीआई रामानंद यादव, संतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

