ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी नवरात्रि की रौनक, दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

maa durga

वाराणसी। रोहनिया के ग्रामीण क्षेत्रों में मनमोहक रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजावट के साथ पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

maa durga

वहीं आज नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर मोहनसराय चौराहा स्थित जय मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब,राजातालाब कचनार स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति नवयुवक संघ, बैरवन स्थित जय मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति, रोहनिया में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति,बीकापुर शहावाबाद में युवक दुर्गोत्सव समिति, कृष्णानगर दरेखू स्थित श्री श्री दुर्गा पूजनोत्सव समिति नवयुवक क्लब सहित गंगापुर जख्खिनी, जगरदेवपुर ,अखरी के पंडालों में ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। 

hwan

इसके अलावा महिलाओं ने देवी का पचरा गीत भी गाया गया। वहीं क्षेत्रीय महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा जयकारा के साथ मां का दर्शन पूजन किया गया। इस दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा तथा राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष राम ने क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने और भाईचारे के साथ शांति ढंग से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story