स्ट्रीट लाइटों से संबंधि‍त शिकायत के लिए वाराणसी नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने नगरीय सीमा के भीतर की खराब या बुझी हुई स्ट्रीट लाइटों के शिकायत व निस्तारण प्रणाली को बेहतर करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। ट्रोल फ्री नंबर 18001803580 पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निस्तारण पा सकता है। 

नगर निगम के एक्सईएन विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम ने बताया कि अगर टोल फ्री नंबर पर सूचना देने के बाद भी समस्या का निस्तारण होने में दोरी हो तो नगरवासी शिकायत पिंजीकरण के लिए लोकर नंबर 9198360132 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Share this story