मीडिया में सरकार विरोधी बात कहने पर 'मिश्रा जी बनारस वाले' पर वाराणसी में दर्ज हुआ मुकदमा
संवाददाता- राजेश अग्रहरी
वाराणसी। अपनी बेबाक बातों को लेकर चर्चा में रहने वाले तथा सोशल मीडिया पर मिश्रा जी बनारस वाले के नाम से मशहूर कांग्रेस नेता हरीश मिश्रा के बयान पर सिगरा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस हरीश मिश्रा को भारत माता मंदिर से थाने ले गई और पूछताछ शुरू की। इस सूचना के बाद मौके पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में पुलिस के इस रवैये के प्रति नाराजगी है।
बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से चर्चित कांग्रेस नेता हरीश मिश्रा द्वारा एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सरकार पर टिप्पणी करने के बाद हरकत में आई सिगरा पुलिस ने उनको भारत माता मंदिर से हिरासत में लेकर थाने लाई, जहां 3 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद उनके ऊपर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर जेल भेजा जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हरीश मिश्रा ने एक स्थानीय चैनल को इंटरव्यू के दौरान सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद सिगरा पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए भारत माता मंदिर से थाने ले गई।
इसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास चंद्र त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने लंबी पूछताछ के बाद उनके ऊपर विधिक कार्रवाई शुरू की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किन बातों को लेकर उनके ऊपर यह कार्रवाई की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने का घेराव कर रखा था और हरीश मिश्रा से इंस्पेक्टर सिगरा की पूछताछ जारी।




