महापौर मृदुला जायसवाल ने लक्ष्मी कुंड के पास 25 लाख की लागत से बने मिनी नलकूप का किया लोकार्पण  

mridula jayswal

वाराणसी। महापौर मृदुला जायसवाल ने लक्सा क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी कुंड के पास एक मिनी नलकूप का बुधवार को लोकार्पण किया। यह 14वें वित्त की धनराशि से लगभग 25,00000 रुपए की लागत से बना है। 

इसी दौरान कुंड के सामने स्थित मां काली के मंदिर प्रांगण में स्थित कुएं की सफाई कराने के लिए महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

mridula jayswal

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद लकी वर्मा, उपसभापति नरसिंह दास, पार्षद डॉ रविंद्र कुमार सिंह, श्याम आसरे मौर्या, सुशील गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, शिव प्रकाश मौर्या, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता व पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या सहित जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह व नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक आर एस यादव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story