अन्नदान-महादान की अवधारणा के साथ लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने अपना घर आश्रम में बांटी दैनिक उपयोग की वस्तु 

LIONS CLUB

वाराणसी। हिन्दू धर्म में दान की महिमा असीम है तथा दान का विशेष महत्व है। अन्नदान ही महादान है और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है। दान की इसी महिमा को चरितार्थ करने हेतु लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल, जिसका उद्देश्य ही सेवा है। इसी सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए मण्डल 32-ई के समस्त रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरर्पसनों द्वारा मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर अन्न दान कर अपने से कम भाग्यशाली लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक छोटी सी कोशिश की गई। 

इसी क्रम में शान्ति निकेतन बालिका आश्रम, नगवा में 30 अनाथ लड़कियों हेतु दैनिक उपयोग की वस्तुएँ जैसे दाल, चावल, बिस्कुट, मैगी, नमक, चीनी, चाय पत्ती, सूजी, मैदा, चना, मूंगफली, बेसन इत्यादि दिये गये। साथ ही ठंड से बचाव हेतु ऊनी शाल भी वितरित किये गये।

इसके उपरान्त अपना घर आश्रम, सामने घाट जो की दीन हीन असहाय तथा मांसिक विक्षिप्त लोगों का घर है। उन लोगों को जीवन यापन हेतु अनाज, आठा, दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, तेल, साबुन, सर्फ, बिस्किट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ का वितरण किया गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा इन वृद्धजनों के मन में मिठास लाने हेतु तिल, लाई, गुड, लड्डू, पट्टी, तिलकुट इत्यादि समानों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष लायन चैतन्य पण्डया थे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ला. आनन्द अग्रवाल, ला. वी.पी.श्रीवास्तव, ला. अशोक वर्मा, ला. रोहन पटेल, ला. दीपक जायसवाल, ला. शालिनी साह, ला. श्रद्धा अग्निहोत्री, ला. आलोक साह, ला. मदन मेहरोत्रा, ला. दिनेश जायसवाल, ला. भानू वाधवानी, ला. सत्येंद्र मंसानी, ला. अशोक केशरी, ला. बलबीर बग्गा, ला. नसीम खान, ला. सुधीर भल्ला, ला. पीयूष साह, ला. रौशन सिंह, ला. राजेन्द्र मौर्या इत्यादि सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई।


 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story