वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर शुरु हुआ कृष्णा वाटिका लॉन, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के करीब 20 किलो मीटर दूर वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे के गांव उदयपुर, निदौरा में शनिवार को कृष्णा वाटिका में विधि विधान से पूजन के बाद कृष्णा लॉन का शुभारंभ किया गया। 

लॉन का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर वशिष्ठ सिंह ने फीता काट कर किया। डॉक्टर वशिष्ठ सिंह ने बताया कि 1991 से कृष्ण भगवान के नाम से कृष्णा वाटिका नाम दिया गया था, जिसमें भजन कीर्तन के साथ कथाएं होती आ रही हैं और अब जबकि यहां विवाह समारोह भी होगा इसलिए आंवले के पेड़ और तमाम पूजनीय पेड़ लगाए गए हैं, जिससे यहां अपनी नई जीवन यात्रा शुरू करने वाले दम्पत्ति का जीवन मंगल मय हो। 

डॉक्टर वशिष्ठ सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस लॉन को नई तकनीक से बनाया गया है। लॉन हाइवे के किनारे है। वहीं लॉन के अंदर बड़े गार्डेन के साथ ही दो बड़े हॉल जैसे कमरे और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगा हुआ है।

Share this story