वाराणसी में गुरुवार 10 जून को विभिन्न क्षेत्रों में 6076 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट

वाराणसी में गुरुवार 10 जून को विभिन्न क्षेत्रों में 6076 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में गुरुवार को जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6076 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 183 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 100 आरटीपीसीआर तथा 83 एंटीजन टेस्ट किये गये। 

सीएचसी चोलापुर में कुल 280 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 166 आरटीपीसीआर तथा 114 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में कुल 202 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 138 आरटीपीसीआर तथा 34 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 175 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 110 आरटीपीसीआर तथा 65 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 140 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 120 आरटीपीसीआर व 20 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 291 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 167 आरटीपीसीआर तथा 94 एंटीजन टेस्ट किये गये। 

पीएचसी काशी विद्यापीठ में कुल 216 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 158 आरटीपीसीआर व 58 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में कुल 216 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 216 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1673 कोरोना जांच की गयी।  

इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1747 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1101 आरटीपीसीआर एवं 646 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 126 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्साकय में 190 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। 

विवेकानन्द हॉस्पिटल भेलूपुर में 39 मरीजों, एल बीएस हॉस्पिटल रामनगर में 293 मरीजों, स्टेटिक बूथ शिवपुर में 17, कैंट रेलवे स्टेशन में 286 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 30 यात्रियों, मडुआडीह स्टेशन में 93 यात्रियों, बस स्टैंड में 18 यात्रियों, जिला जेल में 15 तथा मोबाइल टीम के 32 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। 

वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 126  मरीजों, एसएसपीजी चिकित्साकय से 190 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 162 मरीजों, विवेकानन्द हॉस्पिटल से 39 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों, शिवपुर स्टेटिक बूथ से 17 और मोबाइल टीम से 32 कर्मियों  के सैंपल भेजे गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story