काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने समाजसेवियों व पत्रकारों को किया सम्मानित
Jun 23, 2021, 23:08 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बुधवार को आशापुर स्थित होटल फर्न रेजिडेंसी में कोरोना काल में विशिष्ट योगदान के लिए समाजसेवियों और पत्रकारों को काशी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मंडल को और सुसंगठित करने के लिए जल्द ही चिकित्सा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा, जिससे व्यापारियों को एक ही छत के नीचे सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।

समारोह के मुख्य अतिथि काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक अरुण केसरी रहें। विशिष्ट अतिथि काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडेय, महामंत्री राजकुमार शर्मा, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी रहीं।

आयोजन समिति में काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री संजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष इमरान खान, आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी अमित जायसवाल, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार रहें।

