पत्रकार मोहम्मद शाहिद खां के निधन पर पत्रकारों ने की शोक सभा, दी श्रंद्धाजलि

shahid Khan

वाराणसी। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक/अध्यक्ष व प्रमुख हिंदी दैनिक अखबार के दीनदयाल अस्पताल संवाददाता मो. शाहिद खां (50 वर्ष) का गुरुवार को बीमारी के चलते सुबह निधन हो गया था। इसकी खबर मिलते ही वाराणसी के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर पत्रकारों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक सभा में पत्रकारों ने कहा कि शाहिद खां एक मृदु भाषी, ईमानदार पत्रकार थे। उनके अचानक इंतेकाल से काशी की पत्रकारिता जगत में शोक छा गया। वो पिछले 20 दिनों से बीपी और शुगर से काफी पीड़ित थे ।वो बेहद मुफलीसी में जिन्दगी गुज़ार रहे थे। मो. शाहिद खाँ की पारीवारिक आर्थिक स्थिति लॉकडाउन में और खराब भी हो गयी थी। 

मरहूम शाहिद अपने पीछे बेटा अंजल खां व बेटी ज़ारा खां समेत पत्नी सायमा खातून का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। शोक सभा मे पत्रकारों ने शाहिद खां के बच्चों की पढ़ायी लिखायी व भरण पोषण के लिए सरकार से 25 लाख मुआवज़ा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया । 

शोक सभा में मुख्य रूप से दिनेश सिंह, संजल प्रसाद, दिव्य प्रकाश गुप्ता, मो.अमन सिद्दीकी, पुरुषोत्तम सिंह, पप्पू मिश्र, अजयंत गुप्ता, नोमेश श्रीवास्तव, तौफीक खां, अरशद खां, पप्पू श्रीवास्तव, प्रवीन चंद्रा, अशोक पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष सिंह, डा. मो. आरिफ समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story