वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के 1336 मरीज हुए स्वस्थ, 1328 मिले पॉजिटिव, 8 की मौत 

वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के 1336 मरीज हुए स्वस्थ, 1328 मिले पॉजिटिव, 8 की मौत 

वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट का क्रम बरकरार है तो वहीं ठीक होने वालों के दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1328 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को कोरोना से 8 मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 607 हो गया है। 

मंगलवार को 8483 जांच रिपोर्ट में से 1328 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी के साथ वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 70795 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार मंगलवार को 1336 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, और अब स्वस्थ हैं, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे कुल 1219 मरीज और विभिन्न अस्पतालों से 117 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। 

वाराणसी में अब तक कुल 50846 लोग होम आइसोलेशन में, वहीं 3864 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 15478 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 54710 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story