IAS ईशा दुहन बनीं वाराणसी विकास प्राधिकरण की नई उपाध्यक्ष, संभाला पदभार

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- ध्यानचंद शर्मा

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण में 48वें उपाध्यक्ष के रूप में सोमवार को ईशा दुहन (आईएएस-2014) द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। विकास प्राधिकरण में सचिव द्वारा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। इसके बाद अन्य अधिकारियों से उपाध्यक्ष ने शुभकामनाओं के साथ परिचय प्राप्त किया। 

ईशा दुहन ने बी टेक बायो टेक्नालजी से शिक्षा प्राप्त की है। उनका मूल निवास स्थान पंचकुला है और 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।  इसके पूर्व में  ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर व मेरठ में कार्य कर चुकी हैं।

पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। 

इसके अलावा उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके। इसके साथ-साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share this story