गायत्री साधकों ने राष्ट्र, समाज, परिवार निर्माण और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए साधना अनुष्ठान का लिया संकल्प 

gaytri sanstha

रिपोर्ट- ओमकारनाथ 

वाराणसी। गुरुवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान व गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में शारदीय नवरात्रि में गायत्री साधकों ने राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण, परिवार निर्माण और देश में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए साधना अनुष्ठान का संकल्प लिया। 

जिसके तहत 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रत्येक साधकों ने 24,000 हजार गायत्री महामंत्र व 2400 महामृत्युंजय महामंत्र जप काअनुष्ठान पूर्ण कर गायत्री महायज्ञ में अग्निहोत्र कर नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति किया। 

gayantri sanstha

इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ, दानुपुर  बड़ा लालपुर, वाराणसी के प्रांगण में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन जिला संयोजक पंडित गंगाधर उपाध्याय के संयोजन में हुआ। रुचि सिंह ने आचार्य पद की भूमिका निभाते हुए नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में अग्निहोत्र कराया। जिसमें लगभग 180 गायत्री साधकों ने साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति कर भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने व्रत का पारण किया।

hawan

प्रज्ञा मंडल चाँदपुर में विद्यापीठ ब्लॉक प्रभारी बेचूलाल के संयोजन में प्रज्ञा मंडल चांदपुर कार्यालय पर तीन कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। आचार्य कृष्ण कुमार एवं बाल संस्कारशाला की बच्चियों ने आचार्य पद की भूमिका निभाते हुए तीन कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में अग्निहोत्र कराकर शारदीय नवरात्रि साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति संपन्न कराया  जिसमें लगभग 200 साधकों ने भाग लिया ।
स्वामी विवेकानंद प्रज्ञा मंडल, भटपुरवा खुर्द, पिंडरा में लाल बहादुर पटेल के संयोजन में पंच कुण्डीय यज्ञ द्वारा पुर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

hawan

आध्यात्मिक सन्देश वाहक अनिलेष तिवारी ने शारदीय नवरात्रि साधना अनुष्ठान का संकल्प आन लाइन दिलाते हुए आज आन लाइन नवरात्रि साधना संकल्प की पूर्णाहुति सम्पन्न कराया  जिसमें 78 गायत्री साधकों ने भाग लिया ।

hawan

नवरात्रि साधना पुर्णाहुति कार्यक्रम में  8 लोगों का दीक्षा संस्कार, 2 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार,एक महिला का पुंसवन संस्कार से संस्कारित कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगाधर उपाध्याय, श्री बेचू लाल,भूपेंद्र पाठक,अवधेश गुप्ता, लालबहादुर पटेल, घनश्याम राम, रामानंद सिंह, हरिशंकर मौर्या, अखिलेश कुमार, ओम कुमार,रामाश्रय अग्रहरी, छोटे लाल,राम अवध यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, पूनम सिंह, अजय लक्ष्मी सिंह,  इंद्राणी पटेल, राज कुमारी, किरण सिंह, लालमणि सिंह, शकुंतला प्रजापति, चम्पा देवी, अंजू सिंह, मंजू तिवारी आदि ने साधना अनुष्ठान पुर्णाहुति कार्यक्रम में भाग लिया ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story