मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए दिव्यांगजन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जाने नियम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराये जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट hwd.uphq.in पर प्राप्त किए जा रहे हैं। पात्र दिव्यांगजन योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करते हुए आवेदन की हार्डकापी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, कचहरी में जमा कर सकते हैं। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने पात्रता के संबंध में विस्तार से बताया कि मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पाल्सी, हीमोफीलिया आदि से ग्रसित या शारीरिक स्थिति, दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का हिस्सा (भाग) स्वस्थ्य हो सम्बन्धित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो।

जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता प्रमाणित की गई हो। आयु 16 वर्ष अथवा उससे अधिक हो। 

उत्तर प्रदेश का निवासी हो। 

दिव्यांगजन व उसके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 180000.00 रू से अधिक न हो। 

उन्होंने बताया कि इस योजना से दिव्यांगजन को पूरे जीवनकाल में केवल एक बार लाभान्वित किया जाएगा और ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें भारत सरकार स्थानीय निकाय, सांसद निधि व विधायक निधि या अन्य सरकारी स्त्रोतों से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से पूर्व में लाभान्वित किया गया है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। 


कार्यालय में प्राप्त आवेदन-पत्रों को नियमावली में उल्लिखित पात्रता के अनुसार उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 'प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त' के आधार पर नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा। 
उन्होंने जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जल्द ही उक्त योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट: hwd.uphq.in पर आवेदन करते हुए आवेदन की हार्डकापी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, कचहरी को उपलब्ध करायें। 

उन्होंने यह भी बताया कि चालू वित्तीय वर्षः 2021-22 के लिए पात्र व्यक्तियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से लाभान्वित किए जाने के लिए शत प्रतिशत वित्त पोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। 

पूर्व में आवेदन कर चुके लाभार्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

अधिक जानकारी 9450962223, 05422500693 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Share this story