चिरईगांव : लोक चेतना समिति ने किया 'बेहतर स्वास्थ्य हमारा अधिकार' कार्यक्रम का आयोजन    

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश की ग्रामीण गरीब जनता को आजादी 75 वर्ष के उपरांत भी सरकारी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लूटा जा रहा है। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था वाले स्थानों पर पहुंचने वालों आम जनता को दुत्कारा जा रहा है। उक्त बातें लोक चेतना समिति कार्यालय चिरईगांव में गुरुवार को आयोजित बेहतर स्वास्थ्य हमारा अधिकार विषयक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने कही। 

लोक चेतना समिति की शालिनी ने कहा कि गांवों में आज भी लोग गर्भ समापन अधिनियम 1971 के बारे में नहीं जानते हैं। लोग परिवार नियोजन के बारे में भी जानते हैं। उनको जागरूक करने लोगों को व्यवहार परिवर्तन करने की आवश्यकता है।

lok chetna smiti

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चिरईगांव डॉक्टर मानसी गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति विभागीय लोग तत्पर हैं। स्वास्थ्य विभाग समाज के लोगों में सहयोग और सामंजस्य की नीति पर कार्य करता है। कई गांव में आशा कार्यकर्ता नहीं है। प्रस्ताव गया है अनुमति मिलने पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। 

समिति के सुरेंद्र ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और व्यवस्था का पर्यवेक्षण नियमित होना चाहिए। प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी पढ़ कर सुनाया गया। कार्यक्रम में बीसीपीएम  अशोक कुमार, पूनम, चारु, सारिका, झूला, सुरेश, विजय तिवारी, वंदना,निशा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story