चौबेपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर मोनू व गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किया है। 

थाना चौबेपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या -259/2021 आईपीसी की धारा 380/411 से संबंधित अभियुक्तगण की तलाश में पुलिस ग्राम शाहपुर में थी। उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दोनों अभियुक्तगण मोनू व गोलू प्राइमरी स्कूल शाहपुर के पास खड़े है, जो आपस मे मोबाईल बेचने की बात कर रहे हैं।

इस सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस टीम ने बताये हुए स्थान पर पहुँचकर प्राइमरी स्कूल के दीवार के पास खड़े दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गये अभियुक्त मोनू व गोलू ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोबाइल फोन हम लोगो ने गाँव के ही प्रदीप चौहान के घर से चोरी किया था, जिसको हम लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक राहुल मौर्या, उप निरीक्षक राहुल पाण्डेय ने मुख्य भूमिका निभाई।

Share this story