बदल गये वाराणसी के एसपी ग्रामीण और एएसपी ग्रामीण के सीयूजी मोबाइल नंबर
Apr 29, 2021, 21:13 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। SP (ग्रामीण) के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अब आमजन की समस्याओं को सुनने तथा उनके त्वरित निस्तारण के लिये SP (ग्रामीण) द्वारा सीयूजी संख्या 9454400223 का प्रयोग किया जायेगा।
इसके अलावा ASP (ग्रामीण) द्वारा सीयूजी नंबर 9454401125 का प्रयोग किया जायेगा। ये दोनों अफसर अब से इन्हीं सीयूजी मोबाइल नम्बरों पर उपलब्ध रहेंगे।
ये जानकारी पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) के मीडिया सेल की ओर से जारी की गयी है।

