चंदौली : सैयदराजा पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 35 गोवंशों को कराया मुक्त 

चंदौली : सैयदराजा पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 35 गोवंशों को कराया मुक्त 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात बरठी गांव के समीप तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रक पर लादकर गोवध के लिए बिहार ले जाए जा रहे 35 गोवंशों को मुक्त भी कराया। तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बरठी गांव के समीप पहुंचकर हाईवे पर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद ट्रक आता दिखा। इसे रोककर तलाशी ली गई तो 35 गोवंश लदे हुए थे। 

इस पर तस्कर प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना के इब्राहिमपुर गांव निवासी शमशाद, अहमदपुर असरौली के मोहम्मद अनस व फतेहपुर जिले के हथगांव निवासी आबिद अली को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्कर पशुओं को ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। ट्रक को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल पुनीत राय, संतोष कुमार, सुरजीत सिंह, प्रीतम बिंद, संदीप अत्री, रामसूरत चौहान शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story