चंदौली : पं. दीन दयाल मंडल मुख्यालय में संसदीय समिति की बैठक, मंडल क्षेत्राधिकार के रेल विकास कार्य व यात्री सुविधाओं पर हुई चर्चा
चंदौली। पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सासाराम के सांसद छेदी पासवान की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। चंदौली के सांसद प्रतिनिधि सर्वेश्वर कुशवाहा एवं बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि जितेन्द्र पाण्डेय बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के साथ मंडल क्षेत्र में रेल विकास व यात्री सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
सांसदों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में वृद्धि के संबंध में अपने सुझाव दिए। सांसदों ने मुख्य रूप से यात्री सुविधा, साफ-सफाई, गाड़ियों का परिचालन, गाड़ियों के मार्ग विस्तार, ठहराव जैसे मुददें उठाये गये। उनके द्वारा उठाये गये मुददों पर महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल बेहतर यात्री सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है और माननीय सांसदों ने दिए गए सुझाव मांगो को गंभीरता से लिया जायेगा और इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इसके पूर्व महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सभी सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि मंडल संसदीय समिति की बैठक हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाप्रबंधक ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में यात्री सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गया में 110 करोड़ रूपए की लागत से मेमू शेड का कार्य किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सोननगर-गढ़वा के बीच तीसरी लाइन का कार्य भी प्रगति पर है।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी आगत सांसद एवं सांसद प्रतिनिधियों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में रेल विकास एवं यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी और आगामी स्वीकृत प्रस्तावित कार्यों से अवगत कराया।
बैठक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के नेतृत्व में मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मंडल क्षेत्राधिकार के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, गया के सांसद विजय कुमार, पलामु के सांसद विष्णु दयाल राम उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।