चमरहां बाजार लिंक मार्ग खस्‍ताहाल, कई लोग तुड़ा चुके हैं हाथ पांव, ग्रामीणों को अब डीएम से उम्‍मीद 

WhatsApp Channel Join Now

चोलापुर संवाददाता : वि‍शाल चौबे 

वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के ग्रामसभा भोहर गांव के चमरहा बाजार में स्थित लिंक मार्ग खस्‍ताहाल हो चुकी है, इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन कि‍या। ग्रामीणों के अनुसार इस रोड को बनवाने के लि‍ये कई जगह गुहार लगायी गयी है, मगर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है, अब जि‍लाधि‍कारी महोदय ही ध्‍यान देंगे तो हमारी सड़क बन सकेगी। 

गांव वालों के अनुसार कोईरान बस्ती से होते हुए यह मार्ग डिहवा ग्राम सभा से गुजरते हुए मुर्दाहा आयर लिंक मार्ग तक चली जाती है। इस मार्ग को मंडी समिति वाराणसी द्वारा 2017 में बनाया गया था। मौर्या बस्ती के बीच गांव के मध्य से 200 मीटर मार्ग पर पत्थर के ईट द्वारा निर्माण किया गया था। जो आज पूरी तरह से बिखर गया है। 

ग्रामीणों ने बताया कि‍ एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा जल निकासी की पाइप डालने के दौरान पूरी तरह से सड़क उखड़ गयी है। ग्राम वासियों व इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर बहुत ही तकलीफ और परेशानी के साथ इस रास्‍ते से गुजरते हैं। अक्‍सर इस मार्ग से गुजरने वालों की गाड़ी पलट जाती है साथ ही कई लोग हाथ पैर भी तुड़ा चुके हैं। इसकी शि‍कायत कई बार जि‍म्‍मेदार अधि‍कारि‍यों और क्षेत्रीय जनप्रति‍नि‍धि‍यों से भी की गयी, मगर अबतक कोई नतीजा नहीं नि‍कल सका है। 

a

वहीं सोमवार को असहाय होकर आज असहाय होकर इस बस्ती के लोग सड़क के बीचो बीच बैठ कर के धरना व नारा लगाने को मजबूर हो गये। उनका कहना है इस सड़क को बनाने में ना ग्राम पंचायत सुन रही है ना मंडी समित सुन रही है। हमारी मांगों को उच्च अधिकारी तक पहुंचाया जाए जिससे  जल्दी से जल्दी यह मार्ग ठीक ढंग से बन सके। आने जाने वालों के लि‍ये ये मार्ग कि‍सी नर्क से कम नहीं है। यहां तक कि‍ इसपर आज के समय पैदल चलना भी मुश्‍कि‍ल हो गया है। बुजुर्ग लोग इसपर पैदल चलते हुए भी लड़खड़ाकर गि‍र जा रहे हैं। 

धरना करने वालों में धौलागिरी मौर्य, रजिंदर, महेंद्र, सुरेंद्र, मेवालाल, उमाशंकर, सुग्रीव, बाबूलाल, राजकुमार, विजयलाल, महिलाओं में सुनीता देवी, जड़ावती देवी, हीरावती देवी आदि लोगों के साथ साथ बस्ती की सैकड़ों महिलाएं व बच्चे भी सम्मिलित रहे।

Share this story