आन्ध्रापुल से काजी सराय तक चला नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, 10,400 रूपए जुर्माना राशि हुई वसूल
वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को आन्ध्रापुल, चौका घाट, पुलिस लाइन तीराहा, कचहरी, सर्किट हाउस, भोजूवीर तिराहा, संत अतुला नंद विद्यालय, शिवपुर बाइपास से हरहुआ होते हुए काजी सराय तक उपरोक्त पूरे क्षेत्र में पैदल सघन अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान पूरे क्षेत्र की सड़क और पटरी खाली करवाया गया। वहीं बाइपास मार्ग पर काफी लोगों द्वारा स्थाई और अस्थाई निर्माण भी किया हुआ था सभी को ध्वस्त करवाया गया।

इस अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी से अधिक अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया। वहीं अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी वसूल किया गया। जिसमें कुल जुर्माना राशि 10,400 रूपए वसूल की गई।

वहीं प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण गुरु प्रसाद और एनक्रोचमेंट ऑफिसर संजय श्रीवास्तव शिकायत के आधार पर सामने घाट ज्ञान प्रवाह के बगल में गली निर्माण में अवरोध के आधार पर मौके पर पहुंचे, तो मामला कॉलोनी के सड़क का पाया गया, जिसमें 8 फिट का रास्ता दर्ज है, लेकिन मौके पर 12 फिट है जबकि नगर निगम द्वारा सीवर भी लगा दिया गया है।


