अप्रेंटिस के समायोजन की मांग को लेकर BLW कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
संवाददाता : राजेश अग्रहरि
वाराणसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के देशव्यापी आह्वान पर DLW मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों के विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में बरेका कर्मी सुबह 10 बजे ही सैकड़ों की संख्या में प्रशाशन भवन के सामने धरने पर बैठ गए। धरने में कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में लगातार नारेबाजी करते रहे साथ ही रेलवे में कोर्स कंप्लीट कर चुके अप्रेंटिस को भारतीय रेलवे में अविलंब समायोजित करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
शाम 4 बजे कारखाने की छुट्टी होते ही हजारों की संख्या में कर्मचारी हाथों में तख्ती और बैनर लेकर सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं कोर्स कंप्लीट किए हुए अप्रेंटिस को भारतीय रेलों में समायोजित करने के समर्थन में नारेबाजी की।
जुलूस के बाद आहूत सभा को संबोधित करते हुए डीएलडब्लू मेंस यूनियन के महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने कहा की भारत सरकार जिस प्रकार से डीरेका समेत रेलू समस्त साथ उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने की साजिश कर रही है यूनियन किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए कर्मचारी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलों में कोर्स कर चुके अप्रेंटिस को अविलम्ब रेलों में समायोजित करने की मांग प्रमुखता से उठाया पता कहा जिस प्रकार से सरकार रेल कर्मचारियों के डीए को फ्रीज करने का काम की है वह बहुत ही अनैतिक है उसे अविलंब शुरू करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार नाइट ड्यूटी एलाउंस में जिस प्रकार सीलिंग लिमिट 43600 कर दिया गया है उसे तत्काल वापस लेना चाहिए क्योंकि भारतीय रेल के कर्मचारी दिन रात पूरी मेहनत के साथ रेलों को चलाने का कार्य करते हैं। एनपीएस के मुद्दे पर महामंत्री ने कहा इसे अविलंब समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की आवश्यकता है।
सभा में मौजूद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी डॉ प्रदीप शर्मा ने कहा की जिस प्रकार से पिछले लगभग 10 वर्षों से रेलवे में कोर्स कंप्लीटेड अपरेंटिस ओ की बहाली को रोकने का काम किया गया है वह पूर्ण रुप से निंदनीय सरकार को इन्हें समायोजित करने के लिए तत्काल आदेश जारी करने की आवश्यकता है इस मुद्दे को ए आई आर एफ ने विभिन्न मंचों पर उठाने का काम किया है और किसी भी कीमत पर इन अप्रेंटिस ओं को समायोजित करना ही पड़ेगा।
सभा को अजय कुमार, अजीमुल हक, अरविंद प्रधान, नरेंद्र सिंह भंडारी, रविशंकर सिंह, आशुतोष कुमार, शिवबालक प्रसाद, अविनाश पाठक, रुपेश सिन्हा, अमित कुमार, त्रिलोकी नाथ सिंह, एसपी राय, पंकज सिंह समेत दर्जनों यूनियन पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

