BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सैयद यासिर जिलानी पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं ने किया ज़ोरदार स्वागत
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी और दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद यासिर जिलानी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यासिर जिलानी के बनारस आने पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने ज़ोरदार स्वागत किया।
बनारस पहुँचने पर सैयद यासिर जिलानी ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलकर जो विकास की बयार बहाई है उसका असर दिल्ली तक दिखाई दे रहा है। काशी अब दिल्ली की बराबरी कर रहा है। देश की राजधानी के समकक्ष खड़ा है इस समय काशी, और ये भाजपा की सरकार में ही संभव था। काशी के बुनकरों और शिल्पकारों को जो मुकाम भाजपा की सरकार में मिला है उसके लिए वो गैर भाजपा सरकारों में तरसते थे।
सैयद यासिर जिलानी ने कहा कि भाजपा ने काशी के बुनकरों को विश्व पटल पर पहचान दिलाई। भाजपा सरकार में काशी के उत्पादों के जीआई टैग की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ी और आज वाराणसी परिक्षेत्र में पूरे देश से अकेले 12 जीआई प्रोडक्टस हैं। मेरी अल्पसंख्यकों से अपील है कि वो आने वाले चुनाव में एक बार फिर मज़बूती से भाजपा का साथ दें ताकि उनका और प्रदेश के साथ ही साथ देश का विकास हो सके।
इस मौके पर जिला सह संयोजक भाजपा कानून विधि विभाग प्रिंस चौबे, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मलिक शेख, समाजसेवी गुफरान जावेद, श्रवण सिंह, वत्सल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

