चिरईगांव ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक सिंह बने ब्लाक प्रमुख, सपा समर्थित प्रत्याशी को 23 मतों से हराया
Jul 10, 2021, 22:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
चौबेपुर संवाददाता : प्रवीण चौबे
वाराणसी। ब्लाक प्रमुख चिरईगाँव के लिए शनिवार को हुए मतदान मे भाजपा प्रत्याशी अभिषेक सिंह,चंचल को 68 मत प्राप्त हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा समर्थित हीरावती दीक्षित को 23 मतों से पराजित किया।
प्रमुख पद हेतु मतदान शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 2.15 तक चला वहीं 113 मत पड़ गये।तीन बजे मतगणना प्रारंभ हुई और लगभग 3.30 बजे परिणाम आ गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष मौर्या ने बताया कि अभिषेक सिंह चंचल को 68 मत और सपा प्रत्याशी हीरावती दीक्षित को 45 मत मिले।

