BHU : प्रोफेसर वि‍जय नाथ मि‍श्रा बने न्‍यूरोलॉजी डि‍पार्टमेंट के एचओडी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हि‍न्‍दू वि‍श्‍ववि‍द्यालय (BHU) के कुलपति ने प्रो. विजय नाथ मिश्रा को न्यूरोलॉजी विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

कुलपति‍ द्वारा उनकी नियुक्ति 7 दि‍संबर 2021 से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। बता दें कि‍ प्रोफेसर वि‍जय नाथ मिश्रा सर सुंदरलाल अस्‍पताल के पूर्व एमएस भी रह चुके हैं। 

प्रो मि‍श्रा दूर दराज से आने वाले रोगि‍यों के बीच काफी लोकप्रि‍य हैं। साथ ही काशी के घाटों की संस्‍कृति‍ को सहेजने के लि‍ये उनके द्वारा शुरू कि‍ये गये घाट वॉक के कॉन्‍सेप्‍ट को पूरे वि‍श्‍व में वाहवाही मि‍ल रही है। 

Share this story