बड़ा लालपुर : वाराणसी की वीआईपी रोड पर महीनों से जमा है सीवर का गंदा-बदबूदार पानी, गड्ढों में गिरकर चोटि‍ल हो रहे लोग  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस में एक ऐसा वीआइपी रोड है, जहाँ आप पैदल तो दूर दोपहि‍या वाहन से भी गुजरे तो गिरकर घायल होने की पूरी आशंका बनी रहती है। भोजूबीर से सिंधौरा मार्ग पर बड़ा- लालपुर के पास पिछले साल करोड़ रुपए खर्च करके वीआईपी सड़क की तर्ज पर रोड का नि‍र्माण कराया गया था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के बि‍ल्‍कुल करीब इस वीआइपी मार्ग पर पिछले छह महीने से अधिक समय से सीवर का गंदा बदबूदार पानी लगा हुआ है। गंदगी और बदबू के अलावा कीचड़ से सने इस रोड पर रोजाना कई लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। पानी जमा होने के कारण ये पता ही नही चलता की इस सड़क पर गड्डा कहां है। 

इसी महीने के 19 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी मार्ग से बड़ा लालपुर स्थिति ट्रेड फैसलिटी सेंटर में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्टीय कार्यक्रम के समापन पर आए थे। उस समय जिम्मेदार विभाग ने सीवर के पानी को पम्पिंग से सुखाकर सड़क बना दिया था और मार्ग के दोनों ओर चुना का छिड़काव किया गया था, लेकिन दूसरे दिन से ही फिर से मार्ग किनारे बनी नाली से सीवर युक्त पानी लगना शुरू हो गया। 

क्षेत्रीय नागरि‍कों के अनुसार लंबे समय से यहां पानी जमा होने के कारण इस जगह पर कई बड़े और गहरे गड्ढे बन गये हैं। पानी होने के कारण ये गडढे दिखाई नही देते, जिस कारण वाहन सवार राहगीर इसमें गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। 

इस मार्ग पर सुबह से शाम तक छोटे से लेकर बड़े वाहन गुजरते हैं और ना जाने कितने वीआइपी लोग भी गुजरते हैं, फिर भी यहाँ की स्थिति नारकीय बनी हुई है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारे नाली बनी हुई है, लेकिन यह आगे सीवर लाइन से नही मिली है। बारिश के पहले नगर निगम द्वारा भी इस नाली की सफाई नहीं करवायी गयी, जिस कारण पहले बारिश का पानी लगता था और अब नाले का पानी सड़क पर लगा है। 

लोगो का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत नही कराई गई तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

देखें तस्‍वीरें 

a

a

a

a

a

a

a

a

a

a

a

a

a

Share this story