अमि‍त कुमार जायसवाल बने काशी युवा व्‍यापार प्रति‍नि‍धि‍ मंडल के आईटी सेल प्रभारी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जि‍ले के रेशम, जरी व धागा के बड़े युवा व्यापारी अमित कुमार जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल पता J-12/16-B-1 रामकटोरा धूपचंडी, वाराणसी को काशी युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल सम्बद्ध काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (रजी०) का आईटी सेल प्रभारी मनोनीत किया गया है। 

आई टी सेल प्रभारी बनाये जाने पर अमि‍त कुमार जायसवाल को अध्‍यक्ष अखि‍लेश सिंह, कोषाध्‍यक्ष इमरान खान और महामंत्री संजय राय ने शुभकामनाएं दी हैं।

Share this story