अमन सोनकर बनाए गए वाराणसी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष, रजत को मि‍ला महानगर अध्‍यक्ष का दायि‍त्‍व  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीजेपी प्रदेश भाजपा द्वारा अमन सोनकर को वाराणसी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वहीं रजत जायसवाल को भाजयुमो महानगर अध्‍यक्ष का दायि‍त्‍व मि‍ला है। भाजपा संगठन ने युवा नेता अमन सोनकर को वाराणसी जिलाध्‍यक्ष घोषित कर दलित समाज का चेहरा बनाया है।

a
अमन सोनकर

भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दोनों नेताओं को शुभकानाएं देते हुए कहा कि‍ अमन और रजत संगठन के जमीनी एवं कर्मठ नेता माने जाते हैं तथा दोनों नेताओं ने भाजपा के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया है।

a
रजत जायसवाल

अमन सोनकर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा को 350 से ज्यादा सीट दिलवा कर उत्तर प्रदेश में मजबूत सरकार बनाएँगे। वहीं रजत सोनकर ने युवाओं को साथ लेकर प्रदेश में पुन: योगी राज की स्‍थापना करने की बात कही है। 

मंत्री अनिल राजभर सहित वाराणसी तथा प्रदेश भाजपा के नेताओं की ओर से दोनों युवा नेताओं को बधाइयों का तांता लगा है।

a

Share this story