ABVP ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती, निकाली भव्य शोभायात्रा
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित रही है। इसी क्रम में प्रति वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती 'युवा दिवस' के स्वरूप में बहुत ही भव्य तरीके से मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 'युवोत्सव' का आयोजन एबीवीपी बीएचयू इकाई द्वारा कराया जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर परिसर स्थित एग्रीकल्चर ग्राउंड से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा लंका स्थित सिंह द्वार पर मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई। इस दौरान पूरे परिसर में सैकड़ो छात्र भगवा साफा पहन कर बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा में शिरकत किए। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया।
शोभायात्रा में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक सोनकर मौजूद रहे ।उंन्होने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को पढ़ने एवं उससे प्रेरित हो कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने राष्ट्र के पुनरुत्थान से राष्ट्र के निर्माण का मार्ग देश के युवाओं को दिखाया।स्वामी जी का कहना था कि व्यक्ति को प्रयास तब तक करते रहना चाहिए जब तक सफलता हाथ न लगे। युवाओं को भी इसे ही ध्येय बना कर भारत राष्ट्र के पुनर्निर्माण में तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक सफलता हाथ न लगे।
इन दौरान ABVP काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को सम्पूर्ण भारत युवा दिवस के रूप में मनाता है इसलिए मैं देश के सभी युवाओं को आज शुभकामनाएं देता हूँ।स्वामी जी ने अपनी आध्यात्मिक ज्ञान से देश के युवाओं को संदेश दिया कि भारत की संस्कृति के संवर्धन से ही भारत का पुनर्निर्माण होगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी जी का संदेश सभी युवाओं में पहुंचाने हेतु प्रतिवर्ष उनकी जयंती को धूमधाम से मनाती है।
इस दौरान अभाविप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलते हुए भारत की युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने का कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हो कर आज करोड़ों युवा भारत माता की सेवा कर रहे हैं।हमारा प्रयास है कि प्रत्येक युवा तक स्वामी जी के विचारों को पहुंचाया जाए ।
शोभायात्रा के दौरान बारिश के बावजूद छात्रो का जोश ठंडा नहीं पड़ा एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर चलते हुए विवेकानंद की जय ,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शोभायात्रा पूर्ण हुई। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, सौरभ राय, अधोक्षज पांडेय, अंकित सोमवंशी, पल्लव सुमन, आदित्य तिवारी, सत्यनारायण रघुवंशी, आकांशा चौबे,अपर्णा पांडेय, सम्यक जैन, श्रेयस सिंह, रतनपाल, अमर्त्य उपाध्याय, त्रिशला पाठक, अतुल झा, अंकित कुमार, प्रशांत राय, अतुल दूबे, आशीष सिंह, दिग्विजय, गजेंद्र, जितेंद्र यादव, मनमोहन, आलोक कुमार समेत सैंकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।