पुलि‍स फाइल में दर्ज हुआ बनारस का एक नया गैंग डी-64, तीन बदमाशों के इस गि‍रोह का सरगना है रोहनि‍यां का 23 साल का युवा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा लुटेरा-हत्यारा गैंग में शामि‍ल बदमाशों का गैंग चार्ट रजि‍स्‍टर कि‍या गया है। पुलि‍स फाइल में डी-64/2021 लुटेरा-हत्यारा गैंग के तौर पर रजि‍स्‍टर हुए इस नये गैंग का सरगना (गैंग लीडर) सुभाष सिंह पुत्र मुन्ना लाल चौहान निवासी करनाडाड़ी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी (उम्र 23 वर्ष) है। पुलि‍स के अनुसार ये एक शातिर किस्म का अपराधी है। 

पुलि‍स की मानें तो यह गिरोह अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधों का अभ्‍यस्‍त है एवं लूट व हत्या जैसे अपराध करने में शामि‍ल रहा है। इस गैंग को जनपद स्तर पर लूट और हत्या करने वाले गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। इसके गैंग में शामि‍ल अन्‍य दो सदस्‍य भदोही के रहने वाले हैं। 

गैंग पंजीकरण संख्या- डी-64/2021 लूटेरा/हत्यारा गैंग। 

गैंग लीडर का नाम पता-
सुभाष सिंह पुत्र मुन्ना लाल चौहान निवासी करनाडाड़ी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, उम्र 23 वर्ष।

गैंग के सदस्यों का नाम पता-

  1. विनोद सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम सिंह, निवासी नई बाजार अमरौना थाना कोतवाली जनपद भदोही, हालपता धमरिया थाना लोहता जनपद वाराणसी, उम्र 23 वर्ष।
  2. अशोक कुमार गौतम पुत्र ननकू, निवासी भत्तापुर थाना कोतवाली औराई जनपद भदोही, उम्र 20 वर्ष।

Share this story